शादी ब्याह का माहौल बहुत खुशी, बहुत उत्साह से भरा होता है। लेकिन कुछ लोग होते हैं, जो अपनी असुरक्षा और अपने व्यवहार से सारे माहौल को बिगाड़ देते हैं। जीवन भर की सुखद रेशमी यादों को टाट का पैबंद लगा देते हैं।
ऐसे लोगों का लिहाज करने से अच्छा है, उन्हें ऐसे करारे जवाब मिलें, कि वो पाना चाहें तो सही रास्ते को पा जाएँ, वरना कम से कम दूसरों की खुशी के लम्हों को ना बिगाड़ें।