Katha-Srijan

पीली साड़ी (कहानी, लघु कथा)

Tuesday, November 10, 2020
hindi kahani - Peeli Saree

शादी ब्याह का माहौल बहुत खुशी, बहुत उत्साह से भरा होता है। लेकिन कुछ लोग होते हैं, जो अपनी असुरक्षा और अपने व्यवहार से सारे माहौल को बिगाड़ देते हैं। जीवन भर की सुखद रेशमी यादों को टाट का पैबंद लगा देते हैं। 

ऐसे लोगों का लिहाज करने से अच्छा है, उन्हें ऐसे करारे जवाब मिलें, कि वो पाना चाहें तो सही रास्ते को पा जाएँ, वरना कम से कम दूसरों की खुशी के लम्हों को ना बिगाड़ें।

ख़बर के कंधे पर

Monday, October 26, 2020
hindi kahani - khabar ke kandhe par

जीवन में कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं, जो अपने मन की भड़ांस निकालने के लिए दूसरों को कोसते रहते हैं। अपने परिजनों को ताने मार मारकर ही उनको सुकून आता है।
अक्सर घर का माहौल अच्छा रखने के उद्देश्य से कई लोग ये सब "वर्बल अब्य़ूज़" सहन कर लेते हैं। पर क्या सही है सहते ही जाना ऐसा मानसिक शोषण? क्या हो जो प्रयत्न किया जाए उस सम्मान को पाने का जिसपर हर मनुष्य का अधिकार है।

रफ़्तार

Speed

बाल मन में बबूल के बीज बोयें, तो आम की अपेक्षा ना रखें
बचपन में गलत आदतों को अनुचित बड़ावा देने का दुष्परिणाम दर्शाती लघु कथा
Subscribe to Katha-Srijan