नए साल की शुभकामनाओं से परिपूर्ण सुंदर संदेश ~
एक छोटी सी कविता:
विगत वर्ष की ढली है रात,
नए साल की नई हो बात,
पुरानी निराशाओं को हरे,
नई उमंगों से हृदय भरे,
प्रियजनों के संग रहें मनंग,
अंगना बिखरे आनंद के रंग,
आशा का अनुपम सूर्य उदित हो,
नववर्ष की शुभकामना विदित हो...