क्यों ज़रूरी है लॉकडाउन/कर्फ्यू?

क्यों ज़रूरी है लॉकडाउन/कर्फ्यू?

कुछ दिन पहले कोरोनावायरस और संक्रमण के खतरे को समझाने वाला एक बहुत अच्छी तरह समझाने वाला डॉक्यूमेंट मुझे मिला। 

लेकिन अक्सर ये जानकारी हमारी भाषा हिंदी में उपलब्ध नहीं होती। इसलिए मैंने एक नया डॉक्यूमेंट बनाया, और चित्रों की तरह भी उसे यहाँ दे रही हूँ।

ये जितने लोगों से हो सकें आप साझा करें। बहुत ज़रूरी जानकारी है।

कौन है ग समूह के लोग?
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें: 
चार समूह -- चार तरह के लोग हैं | कोरोनावायरस संक्रमण
जो रोग ग्रस्त हैं, उन्हें ढूंढना फिर भी सरल है | कोरोनावायरस संक्रमण
जिनसे अनजाने में टकरा गए, वो ग बने | कोरोनावायरस संक्रमण
जिनसे र मिले, वो स बने | कोरोनावायरस संक्रमण
क्वारंटाइन का अर्थ समझें | कोरोनावायरस संक्रमण
घर में रहने वाला समूह सुरक्षित है | कोरोनावायरस संक्रमण
बाहर कई सारे ग यानि गुमनाम लोग हैं, जो अब अनजान कैरियर हैं
घर में रहने वाला समूह, बाहर निकला तो वो भी ग बन सकता है
लॉकडाउन से ग को ढ़ूढने का समय मिल जाता है
क्योंकि कुछ समय में अधिकतर ब के लक्षण दिखने लगेंगे
ऐसे हम संक्रमण को फैलने से रोक सकेंगे
पीछे हटकर, आप बहुत बड़ी सहायता कर रहे हैं