साल नया, सवाल नया
साल नया, सवाल नया
घिसे पुराने जवाब ना दो मुझे,
कि मेरे मन में जो आया है,
वो सवाल नया है.
बीती रीती सी बात ना करो मुझसे,
कि आ कर जो छाया है,
वो साल नया है.
~ मेरे मन की भावन
(बुधवार, जनवरी २, २०१९)
——————————————————
पुरानी बातों से सीख चाहे जितनी भी ले लें,
हर नई परिस्थिति कुछ नया* हल मांगती है.
स्वीकार करें, और कठिनाइयों का संहार करें :-D