खुशियों का मोल

खुशियों का मोल

अनमोल खुशियों का तोलमोल छोडें, इन्हें खरीदना, बेचना, चुराना, छीनना संभव नहीं. बस इनके योग्य बनने का प्रयत्न ही किया जा सकता है... 

खुशियों का मोल

नापा न जा सके खुशियों के मोल को,
देखा है कभी मुस्कान के तोल को?
बड़ी खुशी की राह में ऐसे न खो जाना,
कि खो दो एक छोटी मुस्कान अनमोल को
मिलती है मुश्किल से किस्मत से खुशियाँ,
हर कोई न थाप सके आनंद के ढोल को
जितनी है हिस्से में उतनी ही पाओगे,
छीन नहीं पाओगे खुशियों के बोल को
पंछी तो फाँस ले जाल में शिकारी,
कैद न कर पाए कोई प्यारे कलोल को


~ लेखनी ~

अनूषा की